Royal Fashion Summit 2019
युवा प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए लखनऊ में ‘रॉयल फ़ैशन समिट 2019’ का सफ़ल आयोजन
-
– ज्योति किरन
सांस्कृतिक क्षेत्र के नवोदित गायन, नृत्य कलाकारों, फ़ैशन डिज़ाइनर प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के उद्देश्य से रायल जीस्त का दो दिवसीय ‘रायल फ़ैशन समिट-2019’ लखनऊ स्थित होटल ज़ारंग इन निकट मटियारी चौराहा देवा रोड चिनहट में आयोजित किया गया।
समारोह में पहले दिन अवार्ड समारोह और शानदार और डिज़ाइनर शो हुआ।
इस अवसर पर अभिनेता डा.अनिल रस्तोगी, रचनाकार मोहम्मद अली साहिल, फ़ोटोग्राफ़र अजेश जायसवाल, कला समीक्षक राजवीर रतन, मीडियाकर्मी आलोक राजा, खिलाड़ी प्रदीप वर्मा, व्यवसायी राहुल गुप्ता, पदम दीक्षित, समाजसेवी श्रवणकुमार वर्मा व विनोद सिंह और राजस्वकर्मी उमाशंकर वर्मा को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये सम्मानित किया गया।
समारोह के पहले दिन ईशा रतन, मीशा रतन की डांस परफ़ॉर्मेंस से शुरू हुए शो में ड्रीम जोन कपूरथला के स्टूडेंट्स ने अपना बेहद ख़ूबसूरत लिबासों का कलेक्शन पेश किया। इनके साथ ही सूफ़ी साबरी, रूपम घोष, निधि सिंह, नेहा सिंह, विपिन अग्रवाल, हयात सिद्दीक़ी, जावेद शेख़, रूना कुशवाहा और आमिर इदरीसी जैसे युवा प्रतिभावान डिज़ाइनरों के एक से ख़ूबसूरत लिबास मॉडलों ने कैटवॉक कर प्रेजेंट किए। अंत में आयोजित हीरेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर मौजूद एक्टर दिनेश मोहन और अदाकारा वर्षा शर्मा ने डिज़ाइनरों का हौसला बढ़ाया। शो में शहनवाज़, संजय सिंह आदि का सहयोग रहा।
समारोह के दूसरे दिन डांसिंग, सिंगिंग और माॅडलिंग प्रतियोगिताओं में बच्चों और नवयुवाओं का टैलेण्ट दर्शकों के सामने आया। यहां सेलिब्रिटी के तौर पर फ़रनाज़ शेट्टी, क्षितिजकुमार, अनमोल चौधरी व मिद्दत ने डिज़ाइनरों की प्रशंसा की। युवा फ़ैशन डिज़ाइनरों की सोच को माॅडलों ने रैम्प कर कैटवाॅक कर ख़ूबसूरती से उभारा।
राहुल और रश्मि की एंकरिंग में मिस सुपर टैलेण्ट हण्ट में पहले तीन स्थानों पर क्रमश जन्नत सिद्दीकी, स्वाति रावत व पूजा पुरी रहीं। अन्य प्रतिभागी विधि प्रकाश, प्रिया शुक्ला, रिया सिंह, मुस्कान सिंह, पूजा कश्यप, शिखा त्रिपाठी, अनस, चांदनी, ख़ुशी श्रीवास्तव, श्रुति रस्तोगी, कविता त्रिपाठी, अदिता मिश्रा, पूजा वर्मा तथा शिवांगी रहीं।
मिसेज़ सुपर टैलेण्ट प्रतियोगिता में ख़िताब वंदना और सुनीता के नाम रहे। अन्य प्रतिभागियों में सुमन सिंह, अल्पना पाण्डेय, रश्मि, सोनाली इत्यादि शामिल थीं।
मिस्टर सुपर कम्पटीशन में क्रमशः सदान अहमद, गौरव और सजैल विजेता रहे। अन्य प्रतिभागियों के रूप में हर्षित पाण्डेय, गौरव सक्सेना, अभिनव, दानिश व फ़ैज़ान ने शिरकत की। फ़ैशन शो के अंतराल में मिथिका द्विवेदी, संस्कृति सिंह, अक्षिता शुक्ला, संचिता बनर्जी और क्रिएटिव डांस ग्रुप की स्पेशल परफ़ॉर्मेंस दर्शकों को ख़ूब भाईं। नन्हें अधिराज व इप्षिता की स्पेशल कैटवाक के संग इशि शर्मा और एंगेल भाटिया का प्भीरदर्शन ख़ूबसूरत रहा। डांसिंग में आराध्या मिश्रा, कुलदीप व अभिराज अव्वल रहे।
समारोह में प्रकृति, राशि चिह्नों इत्यादि की थीम और डिज़ाइनर कलेक्शन किंग्षुक भादुड़ी, अर्जुन कुमार, रूपम घोष,शेर ख़ान, निधि सिंह और रमशा जैसे प्रतिभावान युवा डिज़ाइनरों के नाम रहे।
इससे पहले ईशा रतन, मीशा रतन की डांस परफ़ॉर्मेंसेस से शुरू हुए शो में ड्रीम जोन कपूरथला के स्टूडेंट्स ने पर्शियन, पंजाब, राजस्थान, नक़ाब आदि की थीम पर अपना बेहद ख़ूबसूरत लिबासों का कलेक्शन पेश किया। इनके साथ ही संदीप कौर, वंदना यादव, नैना राजपूत, चांदनी इक़बाल, आकाशकुमार, सूफ़ी साबरी, विपिन अग्रवाल, हयात सिद्दीक़ी, जावेद शेख़, रूना कुशवाहा और आमिर इदरीसी जैसे युवा प्रतिभावान डिज़ाइनरों के एक से एक ख़ूबसूरत लिबास मॉडलों ने कैटवॉक कर प्रेजेंट किए।
इस दो दिवसीय समारोह के समापन पर आयोजक हीरेंद्र सिंह, स्वाति सिंह, प्रकान्त ठाकुर और शो डाइरेक्टर शहनवाज़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर एक्टर दिनेश मोहन और अदाकारा वर्षा शर्मा की मौजूदगी में राजधानी की हस्तियों को सम्मानित किया गया।
इनमें फ़ोटोग्राफ़र अजेश जायसवाल, कला समीक्षक राजवीर रतन, मीडियाकर्मी आलोक राजा, खिलाड़ी प्रदीप वर्मा, व्यवसायी राहुल गुप्ता, अभिनेता डा.अनिल रस्तोगी, रचनाकार मोहम्मद अली साहिल, पदम दीक्षित, समाजसेवी श्रवणकुमार वर्मा व विनोद सिंह और राजस्वकर्मी उमाशंकर वर्मा के नाम शामिल हैं।
बहुमुखी प्रतिभा से संपन्न ज्योति किरन सामाजिक-सांस्कृतिक-साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में विगत कई वर्षों से सक्रिय हैं.
More Stories
सफ़रनामा – राजुल
Ghazal : Khwahishen dahleez ke us paar hain – Shikha Bhadauriya
Puja Deewan