लखनऊ से संवाददाता ज्योति किरण की रिपोर्ट
विश्व कुटुंब दिवस के अवसर पर चिरंजीव भारती स्कूल आशियाना की ऑनलाइन चित्रकला क्लास में बच्चों की भागीदारी
अपनी कला शिक्षिका ज्योती किरन रतन कें निर्देशन मे कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक के बच्चो ने अपने परिवार को चित्रकला के जरिये कागज पर उकेरा । ऑनलाइन क्लास के जरिये सोशल डिसटेन्सिंग का पालन करते हुए बच्चे रंगों के माध्यम से जुड़े ।चित्रो केमाध्यम से बच्चों ने परिवार के महत्व को दर्शाया ।अन्वेषा सिंह,अंश सिंह, निहाल गुप्ता ,मो कैफ अली,सौम्या सिंह,वंशिका अनुज श्रीवास्तव ,अनुषका ,साक्षी मौर्या ,शुभम मौर्या,अनाया यादव,राध्या सिंह ,स्मृति मौर्या ने सुन्दर पेंटिग्स से मन मोह लिया .
More Stories
no tobacco life तम्बाकू को कहे ना
मेरी संगीत यात्रा : डॉ पूजा दीवान
Ode to the ‘SAINT OF THE SLUMS’ Brig. Dr. M.L.Kataria