मनोज मुंतशिर 9 जनवरी को एकल श्रीहरि के साथ होंगे
सुप्रसिद्ध गीतकार, कवि और पटकथा लेखक श्री मनोज मुंतशिर एकल श्रीहरि की रजत जयंती समारोह के अंतर्गत आयोजित वेबिनार को संबोधित करेंगे।
वेबिनार का आयोजन एकल युवा मुंबई द्वारा किया जा रहा है। इसे 9 जनवरी 2022 को शाम 5 से 6.30 बजे के बीच यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।
ये वेबिनार एकल विचार एक्सप्रेस श्रृंखला की पहली कड़ी है।
वेबिनार को विशेष वक्ता के रूप में एकल आभियान के प्रणेता श्री श्याम जी गुप्त संबोधित करेंगे।
गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित ‘एकल श्रीहरि’, ग्रामीण भारत के समग्र विकास की अवधारणा को कार्यरूप में परिणित करते हुए पिछले 25 वर्षों से राष्ट्र और समाज सेवा के नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
संस्कार, संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास आदि के अपने नियमित कार्यक्रमों की मदद से ग्राम्य समाज की सामाजिक और आर्थिक दशा सुधारने में अपनी महती भूमिका निभा रहा है।
*हम सभी से, विशेष रूप से युवाओं से, इस आयोजन में शामिल होने की अपील करते हैं, क्योंकि उनके विचार मज़बूत और ख़ुशहाल भारत के निर्माण में सहायक होंगे।*
वेबिनार का संचालन श्री देवेन्द्र पई करेंगे।
कृपया Like और Subscribe करें
कार्यक्रम का link 👇
https://youtube.com/c/EkalshrihariMumbai
https://m.facebook.com/shriharisatsangsamitimumbai
https://bit.ly/ekalyuvamumbai
More Stories
सफ़रनामा – राजुल
लोक व जनजातीय कला शिविर का समापन : अवलोकनार्थ प्रदर्शनी 30 मई तक
Manoj Muntshir will be with Ekal ShriHari on 9th January