लखनऊ से ज्योति किरन की रिपोर्ट
कोरोना को हराना है । लॉक डाउन के कारण सभी स्कूल कॉलेज बंद है ।बच्चे घर से ही पढ़ाई कर रहे है । पढ़ाई के साथ साथ बच्चो की रचनात्मक प्रतिभा भी निखर रही है और इसमें भरपूर योगदान दे रही हैं शिक्षिकाएं । चिरंजीव भारती और सी एम एस जैसे कई स्कूलों के बच्चे ऑनलाइन क्रियात्मक कलाओ को भी सीख कर उसका प्रदर्शन कर रहे है ।शिक्षिका ज्योती किरन रतन के निर्देशन मे बच्चे चित्रकला के जरिये कोरोना विषय पर एक से बढ्कर एक चित्रो को बना कर अपनी कला के जरिये कोरोना से बचने के संदेश दे रहे है ।।अश्लेशा जोशी के निर्देशन मे आनंदपूर्वक नृत्य सीख रहे और प्रदर्शित कर रहे है ।गायन विधा का प्रशिक्षण निवेदिका पान्डेय से प्राप्त करके नित नयी सरगम के साथ सुरो को सवार रहे है । मानसिक शांति के लिये अन्जली वर्मा से योग की कक्षाओ मे भी बच्चे नियमित रूप से भाग ले रहे हैं ।एक झलक
देवराज शर्मा 7th स्टैण्डर्ड के स्टूडेंट ने शिवाजी महाराज का चित्र बनाया .
कुणाल गुप्ता 4th स्टैण्डर्डके स्टूडेंट ने चित्र के माध्यम से स्टे होम का सन्देश दिया .
अनुष्का सिंह 4th स्टैण्डर्ड में हैं इन्होने नेचर आर्ट के डिफ़रेंट फॉर्म्स में चित्र बनाये .
कुणाल गुप्ता ने कोरोना योद्धाओं को चित्र में प्रदर्शित किया .
8th स्टैण्डर्डके स्टूडेंट अनेंद्र नारायण दीक्षित की पेंटिंग अर्थ आफ्टर लॉकडाउ
शुभम मौर्य
स्मृति मौर्या
मोहम्मद कैफ अली कक्षा 4
लॉकडाउन की घुटन का नामोनिशान नहीं ,जब बात डांस की हो तो नन्ही प्रतिभाएं अपने ही अंदाज़ में थिरक उठती है –
अमीषा जोशी नर्सरी
अनुष्का भोला क्लास 4th
भाविनी श्रीवास्तव 2nd
मदर्स दे पर क्लास 6thकी अग्रिमासिंह ने बनाए कार्ड्स
क्लास 2ndके मयंक सिंह की पेंटिंग
क्लास 4th की शगुन ने बनाया रंगबिरंगा फैन
क्लास 5thकी जिया आर्या ने कोरोना प्रभावित देशों का चित्र बनाया .
अलीशा ने कागज़ पर मल्टीपिलफेसेज़ और वाटर एनीमल्स बनाये.
सी एम् एस की आयुषी शर्मा क्लास 7th की स्टूडेंट हैं .
क्लास 1st के मयंक सिंह ने कागज़ पर ग्रीन अर्थ को दर्शाया है .
5th स्टैण्डर्ड के आयुष शर्मा की पेंटिंग
2nd स्टैण्डर्ड की भाविनी श्रीवास्तव की सीनरी
7th स्टैण्डर्ड के राजहंस योग करते हुए
क्लास 8th के अंश सिंह का मेसेज
More Stories
सफ़रनामा – राजुल
Ghazal : Khwahishen dahleez ke us paar hain – Shikha Bhadauriya
Puja Deewan